अभिलेख

चकबंदी प्रक्रियायो के अन्तर्गत विभिन्न स्तरो पर बनाये गये समस्त अभिलेख प्रत्येक कार्यदिवस पर क्षेत्र में स्थापित सहायक चकबंदी अधिकारी के कार्यालयों तथा न्यायिक कार्य से संबंधित अभिलेख एवं पत्रावलियों सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी के न्यायालय में अवलोकनार्थ उपलब्ध हैं। इन अभिलेखों की प्रमाणित प्रतियां विहित शुल्क जमाकर संबंधित कार्यालय/न्यायालय से प्राप्त किया जाना सुलभ है।

चकबंदी प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न अभिलेखो के उद्धरण संबंधित ग्राम में प्रत्येक संबंधित काश्तकार को अनिवार्यतः वितरित/प्रकाशित किये जाते हैं जिनका विवरण निम्नवत् है।

क्र.सं.विषय
1 आधार वर्ष खतौनी ग्राम मे पढ़कर सुनाया जाना
2 जोत चकबंदी आकार पत्र 5 व 5ख का विवरण
3 जोत चकबंदी आकार पत्र 11 का ग्राम में प्रकाशन
4 जोत चकबंदी आकार पत्र 23 भाग 1 व 3 का वितरण
5 जोत चकबंदी आकार पत्र 35(क) का वितरण
6 जोत चकबंदी आकार पत्र 26 का वितरण
7 जोत चकबंदी आकार पत्र 45 का वितरण

इसके अतिरिक्त भूचित्र की प्रति विहित शुल्क जमाकर प्राप्त किया जाना संभव है। अन्य संबंधित सूचनाये विभिन्न स्तर पर ग्राम में मुनादी एवं अन्य माध्यमों से प्रकाशित की जाती हैं।