उत्तर प्रदेश में चकबंदी योजना का प्रारम्भ सन् 1954 में मुजफ्फर नगर जिले की कैराना तहसील व सुल्तानपुर जिले की मुसाफिर खाना तहसील से हुआ था। सफल परीक्षण के उपरान्त चकबंदी योजना को सन् 1958 से सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया गया। चकबंदी योजना के संचालन हेतु चकबंदी संचालक/आयुक्त के अधीन चकबंदी निदेशालय का गठन किया गया। चकबंदी संचालक के कार्यो में सहयोग हेतु अपर संचालक चकबंदी व संयुक्त संचालक चकंबदी का प्रावधान किया गया है।
और पढ़ें