सेवाएं

कृषि भूमि की योजना

भौमिक अभिलेखो के शुद्धिकरण के पश्चात् कृषकों की बिखरी हुई जोतों के संहत कर सार्वजनिक प्रयोजन हेतु भूमि एवं आवगमन हेतु चकमार्ग व सिंचाई के लिए नाली की सुविधा उपलब्ध कराते हुए कृषि भूमि का नियोजन।

यह सेवाएं कैसे प्राप्त करें:

वह नागरिक जो इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं वह सेवाओं हेतु विभाग में ऑफलाइन फ़ॉर्म भर सकते हैं अथवा अपने नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र द्वारा फ़ॉर्म भरके सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।